नई दिल्ली : लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में जो हुआ, वो एक ड्रामे जैसा रहा. इंग्लैंड के ओपनर्स ने मैदान पर उतरकर जो हरकत की उसने भारतीय कप्तान गिल को गुस्से से भर दिया. गिल की इंग्लैंड के खिलाड़ियों से कहा-सुनी हुई, जिसमें उन्होंने काफी अपशब्द कह डाले.

लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन के खेल का आगाज चाहे जैसा भी रहा हो, पर उसका अंत एकदम फिल्मी रहा. पहली पारी में बगैर कोई बढ़त लिए भारत की पहली पारी भी जब 387 रन पर सिमट गई. उसके बाद इंग्लैंड को तीसरे दिन 2 ओवर खेलने थे. मगर क्रीज पर उतरे उसके दोनों ओपनर की हरकतों से लग रहा था जैसे वो 2 ओवर खेलने के मूड में ही नहीं हैं. वो डिले टैकटिक अपनाने लगे. इंग्लैंड के ओपनर्स- जैक क्रॉली और बेन डकेट- की उसी हरकत को देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गुस्सा आ गया और उन्होंने सरेआम गंदी बात कर दी.

शुभमन गिल ने क्रॉली से क्या कहा?

इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर बुमराह ने डाला. पहली दो गेंदों तक तो मामला ज्यादा सीरियस नहीं हुआ. मगर जब तीसरी गेंद लेकर बुमराह दौड़े तो क्रॉली क्रीज से हट गए. इससे नाराज बुमराह ने तो अंपायर से शिकायत की ही. कप्तान शुभमन गिल भी गुस्से से आगबबूला हो गए. उन्होंने गुस्से में इंग्लैंड के ओपनर से सरेआम गंदी बात कह दी. हालांकि, इसके लिए उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया. जो बातें उन्होंने कही, उसका जिक्र हम यहां नहीं कर सकते.

डकेट के कूदने से मामले ने पकड़ा तूल

मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब इसमें भारत के दूसरे खिलाड़ियों समेत इंग्लैंड की तरफ से बने डकेट भी कूद पड़े और, देखते ही देखते पूरे माहौल में गर्मी छा गई. शुभमन गिल ने जैक क्रॉली को तो थोड़ा हिम्मत दिखाने के लिए ललकारा ही उसके बाद वो और बेन डकेट भी उलझते दिखे. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ दिखा कि शुभमन गिल और बेन डकेट के बीच जोरदार बहस होती दिखी. हालांकि, बेन डकेट और शुभमन गिल के बीच क्या बहस हुई, उस बारे में आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल सका है.

जहां तक मैच की बात है, इंग्लैंड के पास तीसरे दिन के खेल के बाद 2 रन की बढ़त है.